कई लोगों के पास जोखिम (risk) लेने का नकारात्मक उदाहरण भी हो सकता है लेकिन ऐसा जरुरी नहीं की उनकी स्थिति और परिस्थिति एकदम आपके जैसी ही हो. कोशिश, समर्पण, काम करने का तरीका, आत्मविश्वास, सोच और बहुत कुछ ऐसा होगा तो आपसे एकदम अलग हो सकता है
आपके आस पास, समाज में या देश–विदेश में ऐसे बहुत से लोग होंगे या आप जिनके बारें में आप जानते होंगे, पढ़ा होगा या सुना होगा कि शुरूआती दिन बहुत संघर्ष वाले बीते हैं लेकिन अपने जीवन में उन्होंने अपने Comfort Zone को त्याग दिया और आज या भूतकाल में एक सफल व्यक्ति बने जो की देश–दुनिया के लिए एक मिसाल बने.
उदाहरण के तौर पर आप देख लीजिये हम सबके चहेते क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी को. एक समय पर वो भारतीय रेल में टिकट कलेक्टर थे ,अगर वो भी ये सोचते की बस अब सरकारी नौकरी मिल गयी है और क्या चाहिए जैसा की आम तौर पर लोगों की सोच होती है. अगर वो ये सोच लेते की मैं सरकारी नौकरी छोड़ के चला जाऊंगा और Indian Cricket Team में मेरा चयन नहीं हुआ तो क्या होगा, वहां जाने से मुझे मेरी सरकारी नौकरी से हाथ धोना ही पड़ेगा।। अगर इसी डर से वो वही रह जाते तो आज महेंद्र सिंह धोनी को कोई नहीं जानता लेकिन उन्होंने अपने दिल की आवाज सुनी, साहस दिखाया और मन में ये आत्मविश्वास था की मैं इससे बेहतर कर सकता हूँ और उन्होंने जोखिम लिया उसके बाद जो हुआ वो इतिहास बन गया.
बहुत ही अच्छा लेख है बिना जोखिम उठाये आगे नही बढ़ा जा सकता ना ही कोई स्थान प्राप्त किया जा सकता है इस लिए जीवन में आवश्यक जोखिम उठाते रहना चाहिए। मिली तो सफलता न मिली तो अनुभव।
धन्यवाद