शराब कुछ समय के लिए तो आपका मूड तो बना देता है, क्षणिक सुख जरूर प्रदान करता है लेकिन धीरे धीरे ये आपकी और आपसे जुड़े लोगों की जिंदगी नरक बना देता है. ज्यादा गहराई में नहीं जाऊंगा लेकिन शराब कैसे आपको शारीरिक नुकसान प्रदान करता है उस पर थोड़ा संक्षेप में प्रकाश डालूंगा।
शराब खून के जरिये शरीर के हर हिस्से में पहुँचता है और जहाँ–जहाँ जाता है उसको ख़राब ही करता है. तमाम प्रकार के होने वाले कैंसर का कारक होता है शराब। नपुंसकता, दिमागी कमजोरी, ह्रदय रोग शराब से होने वाले आम रोग हैं. लिवर, किडनी आदि में गंभीर रोग पैदा करता है. शरीर में अवसाद पैदा करता हैं. जरुरी विटामिन्स, प्रोटीन्स और मिनरल्स बनने में बाधा पैदा करता है. हड्डियां कमजोर हो जाती है, आदमी को भूलने की बीमारी हो जाती है, नींद नहीं आएगी।
रोजाना शराब पीने वालों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता (Immunity Power) भी ख़त्म हो जाती है और उनका आत्म–विश्वास भी खत्म हो जाता है. फिर लोगों के बीच में उठना–बैठना, बात करना वो avoid करने लगते हैं.
लगभग 3 मिलियन लोग हर साल शराब से मरते हैं संसार में और 200 से ज्यादा बीमारियों का कारण होता है शराब। (As per WHO website data)
सही लिखा है भाई
शराब से कभी किसी का फायदा नही हुआ है सिर्फ और सिर्फ नुक्सान ही हुआ है शराबी व्यक्ति कितना भी प्रतिष्टित हो पर समाज उसे इज्जत की नजर से कभी नही देखता। इसलिये शराब से जितना दूर रहो उतना ही बेहतर है।