Durga Puja-Kolkata-दुर्गा पूजा या नवरात्रि का नाम आते ही कोलकाता की दुर्गा पूजा का भव्य नजारा आँखों में उतर आता है, वहां के भव्य पंडाल, पूजा की पवित्रता, दुर्गा मूर्तियों के तेजस्वी चेहरे, सिन्दूर खेला और इसके अलावा भी बहुत कुछ जिसकी भव्यता और सौंदर्यता को शब्दों में नहीं पिरोया जा सकता है. बंगाली हिन्दुओं के लिए दुर्गा पूजा से बड़ा कोई महोत्सव नहीं है. पूरे नवरात्री के दौरान पूरा पश्चिम बंगाल दुर्गामयी नजर आता है.
दुर्गा पूजा पश्चिम बंगाल का सबसे बड़ा त्योहार है। वैसे तो पूरे भारत में दुर्गा पूजा बड़े धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन यह कोलकाता में बहुत बड़े पैमाने पर मनाई जाती है। यह देवी दुर्गा के सम्मान में नवरात्रि में भव्य तरीके से मनाया जाता है। छठे दिन से नौवें दिन तक भव्यता से बहुत बड़े स्तर पर दुर्गा पूजा आयोजित की जाती है। दुर्गा पंडाल नौवें दिन तक दर्शनार्थियों के लिए खुले रहते हैं और विसर्जन दसवें दिन होता है। दुर्गा प्रतिमा को दसवें दिन भव्य उत्सव और जुलूस के साथ विसर्जित किया जाता है।
कोलकाता का दुर्गा पूजा दुनिया भर में प्रसिद्ध है। कोलकाता के दुर्गा पूजा को देखने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग आते हैं। इसमें तीर्थयात्री और पर्यटक दोनों शामिल होते हैं। दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता की सुंदरता अलग ही होती है। कोलकाता के रीति-रिवाज, संस्कृति, तौर-तरीके, माँ की भक्ति, उनमें आस्था दुर्गा पूजा के लिए एक अलग माहौल बनाती है। दुर्गा पूजा का यह भव्य आयोजन बंगाल की सुंदर संस्कृति को दर्शाता है।
कोलकाता दुर्गा पूजा के दौरान, वहाँ लोगों की आमद दिन-रात होती है। भारतीय और विदेशी लोग वहां दर्शन के लिए आते हैं। कोलकाता में उस समय यातायात नियंत्रण के लिए कई मार्ग बंद हो जाते हैं और वहां गाड़ी जाने की अनुमति नहीं होती है.
यहाँ के लोग साल भर “माँ” के आने का इंतज़ार करते हैं और नवरात्रि के आगमन से पहले बहुत बड़े पैमाने पर तैयारियाँ की जाती हैं। नवरात्रि के 6 दिन माँ की पूजा की जाती है जिसमे महापंचमी, महाशोष्ठी, महा सप्तमी, महा अष्टमी, महा नवमी और दशमी है जिसे विजयदशमी कहा जाता है.
जय माता दी
भाई दुर्गा पूजा पूरे देश में धूम धाम से मनाया जाता है किन्तु बंगाल से इसकी शुरुआत हुआ है इस लिये वहां की छटा देखते ही बनती है अद्भुत व्यवस्था होती है माँ के दर्शन की। आपने वहां का इतना जीवन्त ज्ञान दे कर हमे कृतार्थ कर दिया । आपको कोटि कोटि धन्यवाद
Thanks Bro…
Aadbhut ..bhut sundar pictures and words …durgapuja is full of excitement n energy….Thank u …to share your experiences ?
Thank You…