रहे सनातन अमर सभी युग साक्षी इसके साथ रहे
भगवा लहरे घर-घर में जब श्री राम सभी के साथ रहे
बजरंगी जैसा सभी भक्तों का मन हर्षित उत्साहित है
होगा मंदिर निर्माण प्रभु श्रीराम तुम्हारा स्वागत है
है अवधपुरी जगमग भारत के घर-घर आज दिवाली है
सारी जनता सिया राम नाम के धुन में ही मतवाली है
उदघोषित तन मन धन सब ही श्री राम नाम गुण गावत है
होगा मंदिर निर्माण प्रभु श्री राम तुम्हारा स्वागत है